मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार ने क्षेत्रपाल मंदिर के पास दूसरी कार को टक्कर मारते हुए ई-रिक्शा को पीछे से ठोंक दिया। इसके चलते ई-रिक्शा के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा सिपाही समेत दो घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली सदर अंतर्गत स्टेशन रोड पर स्थित क्षेत्रपाल मंदिर के निकट मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रही एक बेकाबू कार (यूपी 93 बीजे 2771) ने सामने से आ रही दूरी कार को टक्कर मारी। इसके बाद बाजार की तरफ जा रहे ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगे खंभे में जाकर टकरा गई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं, ई रिक्शा ड्राइवर मोहल्ला आजादपुरा तृतीय निवासी 22 साल का अरविंद साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कार ड्राइवर सिपाई 35 साल के विजय वर्मा निवासी पुलिस लाइंस सहित ई रिक्शा में सवार नेहरू नगर निवासी 40 साल के हरदास रैकवार भी घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।