करीमुद्दीनपुर/गाजीपुर : थानाक्षेत्र के बखरियाडीह बांध रसडा बार्डर पर उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार ने 14 सितम्बर की शाम साढे पांच बजे वाहन चेकिंग के दौरान बिहार से चुरायी गयी बाइक बरामद किया। उपनिरीक्षक भूपेंद्र पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष यादव पुत्र बच्चू लाल यादव निवासी ग्राम सुरहीं थाना नरहीं जनपद बलिया बताया। बाइक की जांच जब मोबाइल एप ई चालान से किया गया तो मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्रो पर टीवीएस स्पोर्ट्स up60z5241 का नम्बर लगने का पता चला। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया की यह मोटरसाइकिल बक्सर जनपद के दर्जी मुहल्ला के नई बाजार वार्ड नम्बर सात से चोरी करके उसके असली नम्बर BR 44 B 8545 का प्लेट निकाल कर उस पर कूटरचित नम्बर UP 60 Z 5241लगाकर उसे असली नम्बर व अपनी मोटरसाइकिल बताते हुए उपयोग में ला रहा था।बरामद मोटरसाइकिल के चेसिस नम्बर से उक्त मोटरसाइकिल के वास्तविक स्वामी मोहम्मद सादिक पुत्र मरहूम मोहम्मद गफ्फार दर्जी निवासी दर्जी मुहल्ला नई बाजार वार्ड नम्बर सात जनपद बक्सर को सूचित किया गया।मोहम्मद सादिक ने बताया की उसकी मोटरसाइकिल वर्ष 2019 में चोरी हो गयी थी। उसने बक्सर नगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की बरामद कूटरचित चोरी की मोटरसाइकिल के आधार पर करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा चोरी की घटना में शामिल अन्य संभावित ब्यक्तियों की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह,उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार,कान्स.धीरज कुमार,राजेन्द्र कुमार,दिलीप कुमार शामिल रहे