धार्मिक नगरी अयोध्यामें 11 नवम्बर से शुरू होने जा रहे, दीपोत्सव कार्यक्रमों में सरकारी व्यवस्था के अलावा कई एनजीओ भी दीयों को जलाने की जिम्मेदारी लेने के लिए सामने आ रहे हैं। जिसमें से एक एनजीओ श्याम शक्ति गोशाला समिति है, जिसने गाय के गोबर व मूत्र से निर्मित करीब 50 हजार दीयों को इस अवसर पर जलाने का लक्ष्य तय किया है। अपनी योजना पर श्याम शक्ति गोशाला ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।बुधवार को नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास को संस्था ने गोबर से तैयार दीयों को भेंट करके अभियान की शुरुआत कर दी है। नया घाट स्थित हनुमानगढ़ी के महंत त्यागी नारायन दास को भी दीपक भेंट किया गया। एनजीओ के प्रमुख का कहना है कि गोबर के दीयों को अयोध्या व फैजाबाद के मंदिरों में जलवाने का निर्णय किया गया है जिसे प्रमुख मंदिरों मे वितरण बुधवार से शुरू कर दिया गया है।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *