औरैया – गारमेन्ट्स उद्योग में टीटी कम्पनी ने पिछले वर्षों में तेजी से प्रगति की ओर अपने कदम बढ़ाये है और दिनों-दिन अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक की प्राप्ति की है। इस सबके पीछे कम्पनी का पूर्ण स्वदेशी उत्पादन के साथ अच्छी गुणवत्ता प्रस्तुत कर ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने का उद्देश्य है।नगर के मंगलम् गेस्ट हाउस में लगे टीटी कम्पनी के व्यापार मेले में हैड सेल्स आॅफीसर जितेन्द्र शर्मा ने अत्यन्त ही गर्व के साथ बताया कि हमारी कम्पनी सीधे-सीधे कृषकों से कपास क्रय कर सूत बनाने और सूत से फाइबर और फाइबर से गारमेन्ट्स बनाने का कार्य स्वयं करती है। हमारे मा0 प्रधानमंत्री जी ने जो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य उद्योग जगत को दिया है उस कड़ी में कार्य करते हुये कम्पनी ने अपने उत्पादनों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में कुछ भी विदेशों से क्रय नहीं करने का संकल्प लिया और अब उत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री देश में ही उत्पादित होने लगी। इस प्रकार टीटी कम्पनी पूर्ण स्वदेशी उत्पादन पर बल देते हुये ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर अपना कदम बढ़ा चुकी है।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *