उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जेल मैनुअल के अंतर्गत अपराध निरोधक समिति लखनऊ के माननीय चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा जी के निर्देशानुसार ,जोन इकाई के तत्वावधान में श्री संजय श्रीवास्तव जोन सचिव/जेल पर्यवेक्षक तथा सहायक जोन सचिव मयंक सिंह नेतृत्व में जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक आनन्द विश्वकर्मा आज कोरोना वायरस के बचाव के संदर्भ मे मिर्ज़ापुर के महिला पुलिस थाना पे सामग्री दी गई डिटॉल साबुन , डिटॉल हैंडवाश ,डिटॉल लिक्विड , सैनिटाइजर दिया गया औऱ साथ मे सभी महिला पुलिस का थर्मल किया गया । सुरक्षा कीट देते समय सहायक सचिव विनोद गुप्ता व सचिव भ्रष्टाचार उन्मूलन दिनेश गुप्ता ,राजेश कुमार और अमन केशरी व सभी पदाधिकार उपस्थिति रहे , साथ मे जिला सचिव आनन्द विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करती है जिसमें नारी सुधार,बाल सुधार आदि भी आते हैं।जिसके मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल जी होते हैं।यह जेल में कैदियों के खान-पान रहन-सहन चिकित्सा और शिक्षा सम्बधी रिपोर्ट शासन को भेजती रहती है। और साथ मे चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा व उनकी विभिन्न टीमें अब तक प्रदेश के 25 कारागारों को इस संक्रमण से बचाव सामग्री व सेनेटाइजर उपलब्ध करा चुकी हैं। साथ ही प्रदेश के लगभग 40 पुलिस थाने व 75 चौकियों को मास्क, हैंडवास, हैंड सेनेटाइनर, ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध करा चुके हैं।
संवाददाता आलोक सिंह के साथ राजेश गौड़ मंडल प्रभारी विन्धयाचल Tiranga india news

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *