सोनभद्र जिला
एक्शन एड द्वारा
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के विकास नगर काशी राम आवास में बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50 किशोरियों को सैनेटरी पैड वितरण किया
(एक्शन एड ) नई पहल परियोजना से जिला समन्वयक निशा कुरैशी व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार गुप्ता जी द्वारा वितरण किया गया
निशा कुरैशी ने स्वच्छता को लेकर किशोरियों को जागरूक किया
मासिक धर्म स्‍वच्‍छता प्रबंधन (एमएचएम); मासिकधर्म स्‍वच्‍छता: (i), जोड़बंदी जागरूकता, सुरक्षित स्‍वच्‍छ सामग्रियों का एक साथ प्रयोग करते हुए सुरक्षा के साथ मासिक धर्म के प्रबंधन के बारे में जानकारी एवं विश्‍वास (ii) पर्याप्‍त पानी तथा धोने के लिए जगह तथा साबुन के साथ स्‍नान करना और (iii) प्रयोग किए गए मासिक धर्म अवशेषों का गोपनीय रूप से निपटान पर जागरूक किया गया
विनोद गुप्ता जी के द्वारा कोविड 19 के बारे में बताया गया
सोशल डिस्टेंसिंग बनाये , घर से बाहर निकलने पर मुँह को मास्क, य दुपट्टा , गमछा से बांध कर निकले ,हाथों को बार बार साबुन से धुलते रहे
उपस्थित रहे नई पहल की वालेंटियर सुनीता देवी , नूरजहां, उषा देवी, आदि शामिल हुवी

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *