सोनभद्र -चुर्क जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर द्वारा इस कोरोना जैसी महामारी (COVID 19)में लगातार इस लाकडाउन में 25 मार्च से लेकर अब तक 1 मई तक गरीब असहाय लोगों का पेट पाल रहे हैं और लोगों को अपने माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील भी कर रहे हैं। इस समय गरीब लोगों के मसीहा के रूप में गांव-गांव जाकर लोगों को भोजन दे रहे हैं जिससे हर गरीब अपना पेट भर सके और कोई भूखा न रहे और कोई भूखा ना सोए । इन्होंने लगातार अब तक करीब 40 से अधिक गांव में लोगों को निस्वार्थ रुप से भोजन करा रहें हैं इनके इस सराहनीय कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए शायद वह कम होगा और इतना ही नहीं उन्होंने ऐसे में एक गांव के एक असहाय परिवार की तेरहवी का कार्यक्रम भी उसके आवास पर निस्वार्थ भाव से कराया और उन्होंने बताया कि अनके गांव के अलावा और भी कोई व्यक्ति असहायो अक्षम हो तो वह उनसे उनके कार्यालय पर संपर्क करे उसका भी निस्वार्थ रूप से सेवा भाव किया जाएगा और हरसंभव मदद मुहैया कराया जाएगा । इस महामारी के समय इस कर्मयोद्धा की सराहनीय कार्य की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है और मनोज सोनकर जी हमेशा इस महामारी में लोगों की सेवा भाव में सदैव तत्पर हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए खड़े हैं।
आलोक सिंह Tiranga india news जिला रिपोर्टर सोनभद्र

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *