गौनाहा,सहोदरा थाना क्षेत्र के डोहरम नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू निकासी को लेकर दो गुटों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर तनाव जारी हैं । प्रथम पक्ष के नसीम शेख ने बताया कि शनिवार की सुबह में सैयब,मूसा व अशरफ गुट के द्वारा 6-7 टेलर बालु लोड किया जा रहा था विदित हो कि यह जमीन बालू खनन के लिखे वंचित रखा गया है जिसको लेकर इस जमीन पर अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज द्वारा धारा 144 लगाकर क्षेत्र से बालू खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय थाना के मिलीभगत से इस क्षेत्र से जबरन बालू की निकासी की जा रही है।उन्होंने बताया कि जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो सहोदरा व मानपुर पुलिस दलबल के साथ डोहरम नदी में पहुंची तो बालू लाद रहे दूसरे गुट के लोग ट्रैक्टर ट्रेलर लेकर भागने के फिराक में थे लेकिन थाना द्वारा 4 ट्रेलर और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। विदित हो कि दोनों गुटों के बीच बालू निकासी को लेकर उत्पन्न तनाव बढ़ता जा रहा है। कभी भी दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो सकती है। इधर प्रथम गुट के नसीम शेख बताते हैं कि जिस जगह से बालू की निकासी की जा रही है वह अवैध निकासी है। इधर सीओ अमित कुमार का कहना है कि उक्त घाट पर हो रही बालू की निकासी अवैध हैं। इस संबंध में जिला खनन कार्यालय से मंतव्य मांगा जा रहा है। जबकि थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह का कहना है कि विवादित स्थल से बालू निकासी पर रोक लगा दी गई है। दोनों गुटों को यह निर्देश दिया गया है कि विवादित स्थल से बालू की निकासी नहीं करें,अन्यथा कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *