बांसडीह।

एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य के साथ तहसील में गुरुवार को सहतवार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया। एसडीएम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताया जाता है कि एसडीएम सुबह अपने चैंबर में जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान ही सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली निवासी लल्लन सिंह किसी गांव की समस्या को लेकर पहुंचे तथा एसडीएम से वाद-विवाद करने लगे। एसडीएम के अनुसार लल्लन सिंह ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। उनकी सूचना पर तहसील में पहुंचे कोतवाल राजेश सिंह व एसआई अजय यादव ने लल्लन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही तहसील में अफरातफरी मच गयी। अधिवक्ताओं व लोगों की भीड़ एसडीएम चैंबर व बाहर जुट गई।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे वकीलों ने आरोपित के खिलाफ एसडीएम व पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में किसी के साथ दुर्व्यवहार अमयादित है। इस दौरान अधिवक्ता रमाशंकर मिश्र, मदन वर्मा, आरपी सिंह, राजेन्द्र प्रताप मिश्र, भानू प्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, प्रभात तिवारी, सर्वनाथ सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *