नगरा |स्थानीय कस्बे में विपणन विभाग की ओर से संचालित धान क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी धीमी गति से होने से नाराज किसानों ने धान लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों को सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया। इसके चलते नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। विपणन निरीक्षक के अश्वासन के बाद करीब एक घंटे तक चला जाम समाप्त हो सका।स्थानीय कस्बे में विपणन विभाग की ओर से संचालित धान क्रय केंद्र पर मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रालियों पर आनाज लादकर करीब आधा दर्जन किसान पहुंच गये। हालांकि कर्मचारियों ने धान लेने से इनकार कर दिया। इससे नाराज किसानों ने धान लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों को नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। मुख्य रास्ता अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। किसानों का कहना था कि वह धीमी गति से धान की खरीदारी होने के चलते किसानों का आनाज लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों को आठ से 10 दिनों तक खड़ा रहना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें ट्रैक्टर का किराया हर रोज देना पड़ता है लिहाजा आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने क्रय केंद्र पर बिचौलियों के सक्रिय होने का भी आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि क्रय केंद्र के कर्मचारियों व बिचौलियों के बीच सांठगांठ है ताकि परेशान होकर किसान अपना आनाज औने-पौने दाम में बेंच दें। इसकी जानकारी होने के पहुंचे विपणन निरीक्षक दानिश खां ने किसानों से खरीद तेजी से कराने का अश्वासन दिया।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *