दिनांक 25.02.2021 की रात्रि को लगभग समय करीब 10:15 बजे डायल-112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डॉक्टर वाजपेयी के घर के पास कुछ बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुचे तो एक युवक गोली लगने के कारण मृत अवस्था में मिला । जिसे जिला अस्पताल भेजा गया तो डॉक्टर द्वारा उक्त युवक को मृतक घोषित किया गया जिसे पुलिस द्वारा पंचायतनामाभर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा परिवारीजनों से घटना के संबंध में जानकारी की गयी तो परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि मृतक का नाम जितेन्द्र वर्मा उर्फ मोनू वर्मा , जो कि पूर्व सभासद विमल वर्मा का भाई है जो कि कल रात्रि  को अपने घर पर आ रहे थे उसी समय पहले से घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है तथा बदमाशों द्वारा   वादिया मतृक की पत्नी पर जान से मारने की नियत से  भी फायर किया गया था ।  मृतक की पत्नी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को  देखते हुए थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 74/21 धारा 147,302,307,34 भादवि 05 नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस तथा थाना कोतवाली से 02 टीम का गठन किया गया था । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनूयल द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।इसी क्रमं में दिनांक 27/28.02.2021  की रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मोनू वर्मा की हत्या से संबंधित अभियुक्त कही जाने की फिराक में पक्का बाग चौराहा पर खडे है मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा हत्या से संबंधित तीन अभियुक्तों को पक्का तालाब चौराहा से एसएसपी चौराहा जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आला कत्ल 02 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *