अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शीला गोंड ने माननीय लक्ष्मण आचार्य सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश लखनऊ से जाकर मिली जिलों में गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के संबंध में शीला गोड ने कहा महोदय सादर अवगत कराना चाहती हूं कि जिलों में गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है जबकि समय-समय पर शासन द्वारा आदेश / निर्देश व शासनादेश जारी है संलग्न 1 व2 शासनादेश संख्या 100 / 2020 / 1741 / 26-3- 2020 व शासनादेश संख्या 1449 /26-3- 2020 के क्रम में स्पष्ट आदेश जारी है कि जिन आवेदकों के पास परिवार रजिस्टर की नकल स्कूल की टी0सी0 नागरिक रजिस्टर की नकल या 1359 /1356 फसली की खतौनी हो उन्हें तत्काल जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए तथा जिनके पास 1359 व 1356 फसली की खतौनी ना हो अभ्यार्थियों की स्थलीय जांच निर्विवादित गोंड परिवार से जांच कराकर शासनादेश के क्रम में जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए अपितु समस्त साक्ष के बावजूद भी राजस्व अधिकारियों द्वारा शासनादेश व शासन द्वारा निर्गत आदेश /निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण हम गोंड जनजाति के बच्चे जाति प्रमाण पत्र के अभाव में स्कूल में प्रवेश ,शिक्षा ,छात्रवृत्ति तथा नौकरियों से वंचित हो रहे हैं अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त शासनादेश के क्रम में हम गोंड जाति के लोगों का शीघ्र जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आदेश देने की कृपा करें संलग्न आदेशों की छाया प्रतियां प्रार्थना पत्र अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की महिला जिला अध्यक्ष सुमन गोंड मिर्ज़ापुर भी साथ में मौजूद थी संवादाता भरत लाल Gond मड़िहान मिर्जापुर तिरंगा न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *