भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पश्चिम चंपारण के बेतिया और पूर्वी चंपारण के चकिया में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी महागठबंधन को निशाने पर लिया। खासकर कांग्रेस, राजद। बेतिया की सभा में जहां उन्होंने कांग्रेस की नीति के कारण देश में व्याप्त गरीबी की चर्चा की वहीं चकिया की सभा में लालू की नीति के कारण खराब बिजली व सड़क के बारे में बताया। एक बार उन्होंने सीपीएम के टुकड़े टुकड़े गैंग से बचने की भी सलाह दी। इस दौरान बीजेपी, जदयू व वीआइपी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।बेतिया के रमना मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि पहले चुनावी सभाओं में विकास के जनप्रतिनिधि रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत नहीं करते थे। जाति के आधार पर राजनीति होती थी। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदल डाली। अब चुनाव जीतने का पैमाना विकास बन चुका है। जाति, धर्म, इलाके के आधार पर नहीं वरन विकास के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *