ग़ाज़ीपुर। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम निधि) योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी आगरा तथा लखनऊ के लाभार्थियों के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आज दिनांक 27 अगस्त 2020 को किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद गाजीपुर के प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम राइफल क्लब सभागार गाजीपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सदर विधायक श्रीमती संगीता बलवंत एवं नगर पालिका परिषद गाजीपुर अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिसमें लाभार्थी श्रीमती किरण सागर, सलमा बेगम, अशोक, अफसर, सुरेश प्रसाद, शिवम चौधरी, मीरा देवी, राजेंद्र कुमार, फिरोज अहमद, शकुंतला देवी, नीलम देवी, संजुला, राहुलदेव, इत्यादि को बैंकों द्वारा रू0 10,000.00 ऋण की प्राप्ति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जनपद गाजीपुर में पीएम निधि योजना के अंतर्गत आज दिनांक तक 2838 प्राप्त आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 1816 पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर सुशील लाल श्रीवास्तव, उपजिलाअधिकारी (भू/रा0), परियोजना निदेशक डूडा, राम सिंह राही परियोजना अधिकारी डूडा, सूरजकान्त जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, लालचंद सरोज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर, हरे राम तिवारी शहर मिशन प्रबंधक डूड़ा, तनवीर आलम, नारायण तिवारी सामुदायिक आयोजक डूड़ा, एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *