राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपने टिकट की दावेदारी देने रांची जा रहे पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना हजारीबाग के बरही के पास की है, जहां उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही परिजन हजारीबाग के लिए रवाना हो गये हैं.सहरसा जिले के बिहरा थाना स्थित बिजलपुर गांव निवासी विजेन्द्र यादव की मौत रांची जाने के दौरान हजारीबाग के पास सड़क दुर्घटना में हो गई. विजेन्द्र यादव अगामी विधानसभा चुनाव में महिषी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की अपनी दावेदारी के लिए तीन दिन पहले पटना गये थे. इसके बाद वो लालू यादव से मिलने रांची के लिए रवाना हुए थे.सड़क दुर्घटना में अन्य दो लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है. जानकारी मुताबिक, विजेन्द्र के साथ जिले के सौरबाजार प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख जोगिन्द्र राम, जो सोनबरसा राज विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट पक्का करने गये थे, उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं मकुना के छोटेलाल यादव भी जख्मी हैं. मृतक राजद नेता मुखिया एवं जिला पार्षद दोनों पदों पर जीत हासिल कर चुके हैं.विजेन्द्र यादव ने समाजसेवा एवं कुशल व्‍यवहार के चलते वर्ष 2000 में एक साथ जिला पार्षद सदस्य एवं मुखिया पद पर जीत हासिल की थी. हालांकि, उन्होंने मुखिया पद से त्याग पत्र दे दिया और जिला पार्षद पद को स्वीकार किया. वहीं वर्ष 2010 में विजेन्द्र की पत्नी वीणा देवी पार्षद पद पर निर्वाचित हुईं. राजद नेता विजेन्द्र यादव के निधन पर राजद समेत सभी दलों के नेताओं ने जहां दुख व्यक्त किया है. वहीं, उनके गांव में मातम पसरा है.

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *