प्रतापगढ़ जिले के एक हनुमान मंदिर में बीते मंगलवार को बजरंग बली की प्रतिमा के पास बैठकर बंदर ने रामायण के पन्ने पलटते हुए नजर आया। नजारा कुछ ऐसा था कि मानो बंदर रामायण पढ़ रहा हो। लोगों ने इसे आस्था से जोड़कर बंदर का दर्शन-पूजन किया।कुंडा कोतवाली के सुभाषनगर मोहल्ले में हनुमान मंदिर है। जहां हर मंगलवार को शाम के वक्त सुंदर कांड का पाठ होता है। मंगलवार की शाम हनुमान मंदिर पर संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। 7 बजे के आसपास मंदिर परिसर में एक बंदर आ गया। वह हनुमान जी की प्रतिमा के पास पहुंचा। जहां रामायण की एक किताब रखी थी। बंदर ने रामायण को उठाकर पन्ने को पलटने लगा। दूसरी तरफ लोग पाठ करने में मशगूल थे। लेकिन, किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। बंदर लगभग 15 मिनट तक रामायण के पेज पलटता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *