गाजीपुर। जनपद में एसटीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। साथ ही एक स्कूल से अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा भी हुआ है। इस कार्यवाही में चार अभियुक्त गिरफ्तार भी किए गए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से आई टीम व थाना नोनहरा और आबकारी विभाग की टीम के संयुक्त ऑपरेशन में महेशपुर बाजार में मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक डीसीएम कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम रोहली के एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में पूरी टीम ने एक साथ दबिश देकर एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। साथ ही एक ट्रक (10 चक्का), अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण खाली शीशियां, बोतल, ढक्कन, रैपर आदि बरामद किए गए। पूरी कार्यवाही में पुलिस ने 1250 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, एक ट्रक, एक कंटेनर डीसीएम और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने हसन, करामत अली निवासीगण सुल्तानपुर, गोविंद शाह निवासी देवरिया और जावेद मेवाती निवासी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *