आगरा में गुरुवार को धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली थी लेकिन शुक्रवार को फिर सूरज के दर्शन नहीं हुए। सुबह दस बजे तक लोग धूप निकलने का इंतजार करते रहे लेकिन सूरज आसमान में बादलों में छिपा रहा। बीती रात को घना कोहरा रहा और सुबह दस बजे तक कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही।सड़कों पर वाहनों की गति थम गई। तिराहे और चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा। सवारियों के लिए वाहनों को घंटों तक इंतजार करना पड रहा था। ठंड के चलते इक्का-दुक्का लोग ही घरों से बाहर निकल रहे थे। सड़कों पर भी कोहरे में लाइट जलाकर धीमी गति से एक-दो वाहन चलते नजर आ रहे थे। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर मामूली सवारी खडी दिखाई दीं। शीत लहर के चलते बच्चे और बुजुर्ग घरों में बिस्तरों में ही छिपे रहे। सुबह शाम जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर कोहरा रहेगा और हवा के साथ फुहारें आती रहेंगी। आज शाम तक बूंदाबांदी या हल्की बारिश की सम्भावना बनी रहेगी। 22 जनवरी को बारिश होने की सम्भावना है। गलन भरी ठंड और कोहरे से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *