आनन्द विश्वकर्मा द्वारा covid 19 को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर समाज हित मे किये कार्यों समाज के प्रति मेहनत व लगन को एवँ उ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ के प्रति समर्पण को देखते हुए। उ.प्र. अपराध निरोधक सिमित लखनऊ के चेयरमैन डॉ. श्री उमेश शर्मा ने समिति के जोन सचिव / जेल पर्यवेक्षक श्री संजय श्रीवास्तव व सहायक जोन सचिव श्री मयंक सिंह जी की संतुति पर श्री आनन्द विश्वकर्मा जी को उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ की उत्तर प्रदेश पूर्वी के मिर्जापुर मण्डल का सचिव/जेल पर्यवेक्षक मनोनीत किया है ।
श्री आनन्द विश्वकर्मा ने बताया कि उ.प्र. अपराध निरोधक समिति के मुख्य संरक्षक राज्यपाल होते हैं। सन 1938 से उ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ उ.प्र. शासन द्वारा जेल मैन्युअल के अंतर्गत नारी सुधार, बाल सुधार जेल में खान पान व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था आदि सुधार कार्य को देखती हैं।
समिति का उद्देश्य अपराध से घृणा करें अपराधी से नहीं (महात्मा गांधी) तथा समय समय पर जेल का निरीक्षण करके शासन को रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराती हैं। अपनी इस नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए श्री आनन्द विश्वकर्मा ने चेयरमैन डॉ श्री उमेश शर्मा व श्री संजय श्रीवास्तव व श्री मयंक सिंह , श्री विनोद गुप्ता ,श्री अभिषेक,श्री राजेश, श्री दिनेश गुप्ता ,श्री जयप्रकाश श्री सागर व श्री आशीष पाठक,श्री जसप्रीत सिंह,मो० हबीब और श्रीमति उमा बरनवाल व सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किये ।।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *