लॉक डाउन में दूसरे प्रदेशों में फसे कामगार मजदूरों और उनके परिवारों को दूसरे प्रांतों से उत्तर प्रदेश में ट्रेन से लाने का सिलसिला लगातार 12 मई को भी जारी रहा, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर गुजरात से दो ट्रेनों को आना था, जिसमें मेहसाणा गुजरात से 12 सौ लोगों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम को पहुची है, जिलाधिकारी गाजीपुर ओम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेन से आए सभी लोंगो को सूची के अनुसार चेक करके थर्मल स्कैनिंग कराई, इस मौके पर डीएम गाज़ीपुर ने बताया कि आज 2 ट्रेन शेड्यूल्ड हैं, जिसमे एक ट्रेन से 12 सौ लोग मेहसाणा गुजरात से आ गए हैं, दूसरी ट्रेन में भी 12 सौ लांगो के आने की सूचना है। इन ट्रेनों से यूपी के लगभग 40 जिलों के लोग आ रहे हैं, फिलहाल मेहसाणा वाली ट्रेन से गाज़ीपुर के लोगो के अलावा 23 जिलों के लोग आए हैं, अन्य और दूसरी ट्रेन से भी आ रहे हैं, जिसमे कुल 40 जिलों के लोग हैं और इसी ट्रेन से कुछ विदेशी (नेपाली) नागरिक भी आए हैं, जिन्हें हम जांच कर कोरेंटीन सेंटर में भेज रहे हैं। शासन से निर्देश के बाद इन्हें आगे भेजा जाएगा, और जो लोग हमारे यहां जनपद के हैं या अन्य जिलों के उन्हें जांच उपरांत बसों से उनके जनपदों / गंतव्यों तक भेजा जा रहा है।
फिलहाल गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर गुजरात से गाज़ीपुर के यूपी आए कामगारों ने प्रसन्नता तो जाहिर की है लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि 910 रुपए का टिकट लेकर रेल से वो लोग यहां आए हैं।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *