गाजीपुर। आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद तरांव व देवकली के बीच सम्पर्क मार्ग का निर्माण न हो सका। तरांव ग्राम सभा देवकली ब्लाक मुख्यालय तथा गाजीपुर वाराणसी फोरलेन से मात्र एक किमी० दूर है।दोनो गांवो के मध्य मे गांगी नदी स्थित है। पूर्व ग्राम प्रधान दीलीप गुप्ता व समाजसेवी कार्यकर्ता रामनिवास राम ने बताया ब्लाक मुख्यालय तथा एन एच आई 31 से जोड़ने के लिए लाखों रुपये की लागत से पुल का निर्माण डेढ दशक पूर्व कराया गया पीच मार्ग भी दोनो गांवो के बीच बन कर तैयार है परन्तु बीच मे 100 मीटर भाग्य भरोसे छोङ दिया गया है जिससे आज तक दोनो गांवो के लोगो को आने जाने के लिए अन्य मार्ग का सहारा लेना पङता है। तरांव ग्राम सभा के लोगो को देवकली ब्लाक मुख्यालय आने के लिए 6 किमी० दूर घूमकर पहाड़पुर होते हुए तथा 5 किमी दूर पियरी चितौरा होते हुए ब्लाक मुख्यालय आना पङता है जो काफी कष्टदायक है।बरसात के कारण कटाव होने से दोनो भुजाएं की मिट्टी बह जाने से आने जाने मे काफी कठिनाइयो का सामना करना पङता है।जिसका मरम्मत कराया जाये।