जर्जर गोमती पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रक
(गाजीपुर): गोमती पुल के जर्जर सीमेंटेड रेलिंग को तोड़ता हुआ गेंहू लदा ट्रक नीचे गिर गया। वाराणसी गोरखपुर हाइवे के गोमती पुल पर वाराणसी से गाजीपुर की ओर जाने वाली लेन पर ठीक एक माह पूर्व नौ अक्टूबर को एक गिट्टी लदा हाइवा ट्रक नीचे गिरा था नौ अक्टूबर को ठीक इसी जगह दाहिने तरफ सीमेंटेड रेलिंग को तोड़कर ट्रक गिरा था। जिसे अभी तक हाइवे मेंटेनेंस विभाग मरम्मत भी नही करा पाया था कि ठीक उसी के सामने बायीं ओर फिर करीब बीस मीटर लंबा रेलिंग टूटकर नदी में गिर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि साठ साल पुराने जर्जर पुल की रेलिंग हाथ से हिलाने पर दरकने लगता है। वर्ष 2015 में नए हाइवे पुल के निर्माण में इस लेन के पुराने पुल को मरम्मत और रंग रोगन कर चालू कर दिया गया। वाराणसी स्थित गोदाम से गेंहू और सरसों का बीज लेकर बिहार राज्य के पटना जा रहा ट्रक शुक्रवार की रात ग्यारह बजे पुल पर चढ़ते ही लड़खड़ाने लगा। देवरिया के ड्राइवर संतोष शर्मा के नियंत्रण से गाड़ी बाहर हो गई। सात टन गेंहू का बीज लेकर जा रहा ट्रक अपनी बायीं ओर सीमेंटेड रेलिंग को तोड़ते हुए गोमती नदी के किनारे जा गिरा। गाड़ी नीचे गिरते ही रजवाड़ी गांव वालों ने दौड़कर ड्राइवर संतोष शर्मा और सहायक अजय भारती को बाहर निकलकर एम्बुलेंस से उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया। ड्राइवर संतोष के कमर हाथ पैर में गंभीर चोट है। ट्रांसपोर्ट कंपनी की यह ट्रक देवरिया के कमलावती देवी की है। गेंहू और सरसों के बीज दस दस किलों के बोरी पैक में सात टन थे। ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने बताया कि देर रात रजवाड़ी के लोगों ने काफी संख्या में बीज की बोरियां लूट ले गए। गोमती पुल पर दोनों ओर टूटे रेलिंग के बीच खतरनाक ठंग वाहनों को गुजरना पड़ रहा है।

WhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *